Almora News :छात्राओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूक करते हुए किया निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण

ख़बर शेयर करें -

राजकीय बालिका इंटर काॅलेज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज भी मासिक धर्म को लेकर पर्वतीय क्षेत्रों में रूढ़िवादिता हावी है।उन्होंने कहा कि इस सोच से बाहर निकलकर लोगों को बेटियों के मासिक धर्म की शुरुआत को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। तभी महिला सशक्तीकरण का नारा सार्थक होगा।

🔹रूढ़िवादी सोच को त्यागकर महिला-बेटियों को सशक्त बनाना होगा

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में जल संस्थान ने पानी के नए कनेक्शन देने पर लगाया प्रतिबंध, जानिए कब तक रहेगा प्रबंध

शुक्रवार को आयोजित पंच प्रण और मासिक धर्म पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड के काशीपुर शहर में रहने वाली बेटी रागिनी के परिजनों की तरह सोच बनानी होगी। उसके पिता ने बेटी के मासिक धर्म की शुरुआत उत्सव के रूप में मनाई। मासिक धर्म को लेकर सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को त्यागकर महिला-बेटियों को सशक्त बनाना होगा।

🔹निशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:सीओ रानीखेत की अध्यक्षता में कोतवाली रानीखेत में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक ईद-उल-फितर को आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील

उन्होंने जीजीआईसी में सेनेटरी पैड वेंडिग और डिस्पोजेबल मशीन लगाने की घोषणा की। सोच संस्था की हिमांशी और प्रियंका ने छात्राओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूक करते हुए निशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए।

🔹यह लोग रहे मौजूद 

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महिला पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्य रेखा असवाल रहीं। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी दिवाकर भाटी, आशीष पंत, राहुल जोशी, मयंक पंत, जितेंद्र बिष्ट, हिमांशी भंडारी, दीपिका पुनेठा, प्रियंका सलाल, कल्पना मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।