Almora News :मायके पहुंची विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,फंदे में लटका मिला शव

0
ख़बर शेयर करें -

ताड़ीखेत के अमयाड़ी में मायके पहुंची विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव फंदे में लटका मिला। मृतका के भाई की तहरीर पर ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न के तहत केस दर्ज किया गया है।

द्वाराहाट के धरमगांव निवासी तारा जोशी (31) का विवाह छह साल पूर्व मनोज जोशी के साथ हुआ था। बीते 19 मई को वह मायके आई थी। मंगलवार सुबह जब मायके वाले उसके कमरे के बाहर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने ग्रामीणों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा और भीतर पहुंचे तो तारा का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर बहन की मौत पर भाई नवनीत पांडे ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। उसके मुताबिक लंबे समय से पति, सास, ननद और बहनोई दहेज की मांग कर उसकी बहन को प्रताड़ित कर रहे थे। उसके साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया और वह मायके आ गई। यहां भी वह मानसिक तनाव से जूझ रही थी। भाई की तरफ से तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस ने सास, ननद और पति के खिलाफ धारा 323, 504, 498, 306, 304 और दहेज एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर स्थिति पर उठाई आवाज़,चार महत्वपूर्ण मुद्दों को किया उजागर

मृतका के भाई की तरफ से तहरीर मिलने के बाद ससुरालियों पर केस दर्ज किया गया है। नायब तहसीलदार को जांच सौंपी गई है। मामले में जल्द कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कल जिला बार एसोसिएशन भवन,पाण्डेखोला अल्मोड़ा में दृष्टि हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र शिविर का किया जाएगा आयोजन

-दीपिका आर्या, तहसीलदार, रानीखेत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *