Almora News:आज फिर भांग की खेती पर चला पुलिस का डंडा,30 नाली भूमि पर खेती को किया नष्ट
जनपद पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के लक्ष्य को लेकर नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।नशा उन्मूलन अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा सक्रियता के साथ लगातार नशे के सौदागरों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही चरस व गांजा जैसे मादक पदार्थो की जड़ भांग की खेती के विनिष्टीकरण की कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
🔹पुलिस का नशा व नशे की जड़ पर कड़ा प्रहार
आज दिनांक 22 अक्टूबर को सीओ अल्मोड़ा,ऑपेरशन श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मोरनौला उप निरीक्षक संजय जोशी व थाना,चौकी के समस्त पुलिस बल द्वारा थाने के ग्राम प्रहरियों के सहयोग से चौकी मोरनौला, थाना लमगड़ा क्षेत्र के ग्राम खांकर में अभियान चलाकर लगभग 30 नाली भूमि में भांग की खेती को नष्ट किया गया।
🔹ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से जागरुक कर नशा मुक्ति का दिया संदेश
इसके उपरांत थानाध्यक्ष लमगड़ा द्वारा ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर भांग की खेती नही करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तथा नशा मुक्त अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। साथ ही भविष्य में अवैध रुप से भांग की खेती करने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की सख्त हिदायत दी गई ।