Almora News: महिलाओ ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को नशे की लत से दूर रहने का दिया सन्देश
नशे की लत इंसान को इस कदर कमजोर और स्वार्थी बना देती है कि उसे न अपने भले-बुरे का इल्म होता है और न ही अपनों का। ड्रग, चरस अफीम, और अल्कोहल की आग में लाखों घरों की खुशियां जलकर खाक हो जाती हैं।
🔹महिलाओं ने नशे के दुष्प्रभाव बताए
यहां नंदादेवी मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में घुश्मेश्वर महिला समिति धारानौला की महिलाओं ने नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत कर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। अपनी धरोहर संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने नशे के दुष्प्रभाव बताए।
🔹कोरस गायन के साथ नशा उन्मूलन की ली शपथ
उन्होंने कहा कि नशा परिवारों को तोड़ने में सहायक बन रहा है। इससे अपराध भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को नशे से दूर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी होगी। समापन पर महिलाओं ने कोरस गायन के साथ नशा उन्मूलन की शपथ ली। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
🔹यह लोग रहे मौजूद
वहां संस्था की जिला संयोजिका राधा तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन चौधरी, नगर संयोजक सभासद राजेंद्र तिवारी, कमलेश पांडेय, सुरेश कांडपाल, अखिलेश थापा, मनोज सनवाल आदि मौजूद रहे।