Uttrakhand News :मूसलाधार बारिश के कारण चारधाम यात्रा 15 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गयी
भारी वाली अतिवृष्टि से15 अगस्त तक चार धाम यात्रा रोक दी गई है सरकार ने मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की मौसम की पूर्वानुमान को देखकर ही यात्रा करें प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन और अति वृष्टि से सड़क मार्ग अवरुद्ध है जिससे चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
💠मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ ही कोई घटना ना हो इसके लिए सरकार ने 14 15 10 तक केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा रोक दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत सिन्हा ने भी चार धाम यात्रा रोकने के आदेश जारी किए हैं साथ ही संबंधित जिलों के डीएम को यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर उचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
💠 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हुई थी
यात्रा के लिए अब तक 58 एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है इसमें 36.65 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।