Almora News:शहर की सड़कों पर हर जगह गड्ढे ही गड्ढे, वाहन चालकों को सता रहा दुर्घटना का डर

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा में हर साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं।पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण अल्मोड़ा शहर की सड़कों का बुरा हाल है।सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे हो रहे हैं लेकिन धरातल पर यह दावे बेअसर हैं।

🔹जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने के लिए मजबूर लोग 

नगर की मुख्य सड़कें इसका प्रमाण हैं। नगर की भीतरी अधिकतर सड़कों पर डामर उखड़ने से गड्ढे बन गए हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।गड्ढों में पानी भरने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। राहगीरों के साथ वाहन चालक इन सड़कों पर जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिये अल्मोड़ा पुलिस ने परिवहन विभाग व अन्य के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

🔹गड्ढे से पत्थर निकलकर सड़क पर बिखरे 

रविवार को संवाद न्यूज एजेंसी ने गड्ढा मुक्त सड़कों की हकीकत जानने के लिए नगर की भीतरी सड़कों की पड़ताल की जिसमें इन सभी दावों की पोल खुली। नगर की माल रोड पर शिखर तिराहे से एचएनबी स्टेडियम के पास तक दो किमी के दायरे में 57 से अधिक गड्ढे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। लिंक सड़क पर टैक्सी स्टैंड के पास डामर उखड़ने से बने गड्ढे में पत्थर भरकर खानापूर्ति की दी गई है। गड्ढे से पत्थर निकलकर सड़क पर बिखरे हैं जिससे खतरा अधिक बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

🔹बारिश थमने के तुरंत बाद कार्य होगा

यही हाल नगर की प्रमुख सड़कों के हैं। नगर की बाहरी सड़कों के हाल ठीक नहीं हैं। नगर की सड़कों पर लंबे समय से पेंच भरान नहीं किया गया है जिससे इनकी हालत दिन-पर-दिन खराब होती जा रही है। सड़कों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

बारिश के कारण पेंच भरान का कार्य नहीं किया जा रहा है। बारिश थमने के तुरंत बाद कार्य होगा-इंद्रजीत बोस, ईई, लोनिवि, अल्मोड़ा