Almora News: अब जिला अस्पताल में मिलेगी टीबी रोगियों को जांच की सुविधा

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में अब टीबी रोगियों को जल्द ही जांच की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अस्पताल में मशीन स्थापित कर दी गई है। जल्द ही मशीन का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।जांच की सुविधा शुरू होने से मरीजों को मेडिकल कॉलेज बेस के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी।

🔹शुरुआती दौर में ही मरीजों को जल्द बीमारी का पता लग सकेगा

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

दरअसल, अब तक जिला अस्पताल से मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए दूसरे अस्पताल भेजे जाते थे, ऐसे में कई बार मरीजों को समय पर बीमारी का पता नहीं लग पाता था। वहीं रिपोर्ट के लिए भी इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब अस्पताल में ही टीबी जांच के लिए ट्रूनोट मशीन स्थापित कर दी गई है। मशीन स्थापित होने से मरीजों के सैंपल जांच के लिए अब दूसरे अस्पताल भेजने नहीं होगें। वहीं जल्द ही मरीजों को भी रिपोर्ट मिल सकेगी। जिससे शुरुआती दौर में ही मरीजों को जल्द बीमारी का पता लग सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिये अल्मोड़ा पुलिस ने परिवहन विभाग व अन्य के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

पीएमएस  डॉ. एचसी गढ़कोटी ने बताया अस्पताल में टीबी मरीजों को जांच की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। मशीन स्थापित कर दी गई है, जल्द ही इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।