Almora News :लाइन टूटने से भैंसियाछाना धौलादेवी के 120 गांवाें में बिजली गुल

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। लाइन टूटने से भैंसियाछाना और धौलादेवी विकासखंडों के 120 से अधिक गांवों में 24 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। बिजली आपूर्ति ठप रहने से 20 हजार से अधिक की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें बारिश के बीच मोमबत्ती के सहारे घरों को रोशन करना पड़ा।

💠भैंसियाछाना और धौलादेवी विकासखंडों के 120 से अधिक गांवों को बिजली आपूर्ति करने वाली लाइन बीते सोमवार शाम पांच बजे के करीब टूट गई। इससे इन गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रही। इन गांवों की 20 हजार से अधिक की आबादी देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल होने का इंतजार करती रही लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। ऐसे में ग्रामीणों को बारिश के बीच मोमबत्ती के सहारे घरों को रोशन करने के लिए करना पड़ा। बिजली लाइन ठीक करने में यूपीसीएल के भी पसीने छूटे। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची लेकिन लाइन ठीक करने में उसे मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह दूसरे दिन मंगलवार को देर शाम पांच बजे के करीब पेड़ों को हटाकर किसी तरह लाइन ठीक की गई। तब जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हुई और ग्रामीणों के साथ ही यूपीसीएल ने राहत की सांस ली। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:बदरीनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान,डेढ़ टन अजैविक कूड़ा बेचकर हुई आठ लाख रुपयों की आमदनी

💠मोबाइल बने शोपीस, हाय-हैलो को तरसे ग्रामीण

अल्मोड़ा। लंबे समय तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी। हालात ये रहे कि चार्ज नहीं होने से क्षेत्र में तीन हजार से अधिक फोन शो-पीस बने रहे और ग्रामीण अपनों से हाय-हैलो को भी तरस गए। बिजली संचालित कारोबार भी ठप रहा और कारोबारियों को इससे नुकसान झेलना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 20 नवंबर 2024

💠सरकारी कार्यालयों में भी ठप रहा कामकाज

अल्मोड़ा। बिजली गुल रहने से सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज ठप रहा। डाकघर, विकासखंड मुख्याल, तहसील सहित अन्य संस्थानों में कामकाज प्रभावित रहा। लोग दूर-दराज से जरूरी काम के लिए कार्यालयों में तो पहुंचे। लेकिन बिजली का साथ न मिलने से काम नहीं हुआ और उन्हें मायूस होकर घर लौटना पड़ा।

💠पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। टीम मौके पर भेजकर आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। बारिश में अक्सर पेड़ गिरने से इस तरह की दिक्कत आ रही है। इसके बाद भी यूपीसीएल तत्परता से काम कर लोगों को राहत पहुंचाने में जुटा है। -कन्हैया जी मिश्रा, ईई, यूपीसीएल, अल्मोड़ा।