Almora News:शराब के नशे में तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से टैक्सी दौड़ा रहे चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,टैक्सी सीज
जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों, निरीक्षक,उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट,ट्रिपल राईडिंग,ओवर स्पीड,रैश ड्राइविंग, ओवरलोडिंग,ओवरसवारी एवं रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा निर्देश दिये गये है।
🔹जाने मामला
कल 15 अक्टूबर को थाना दन्या पुलिस के चौकी प्रभारी जागेश्वर उप निरीक्षक बलबीर सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ पनुवानौला बाजार में चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान टैक्सी का चालक तेज रफ्तार व खतरनाक तरीके से वाहन चलाता पाया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक नही रुका।
🔹शराब के नशे में पाया गया चालक
शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर वाहन को रोका गया तो वाहन चालक गिरजा शंकर निवासी मटकन्या, दन्या, अल्मोड़ा शराब के नशे में पाया गया।वाहन चालक को शराब के नशे में तेज रफ्तार व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर टैक्सी कार को सीज किया गया तथा वाहन चालक के ड्राईविंग लाईसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।