Almora News:नाबालिग से छेड़छाड़ और जान से मारने के आरोपी को पुलिस ने एक घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा,रामचन्द्र राजगुरु,महिला सुरक्षा के प्रति बेहद संवेदनशील है। महोदय द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों को महिलाओं,बालिकाओं के साथ घटित अपराधों को गंभीरता से लेकर शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
🔹जान से मारने की दी थी धमकी
आज दिनांक 4 अगस्त को एक व्यक्ति ने थाना सोमेश्वर में तहरीर दी कि पंकज कुमार नाम का युवक आये दिन उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बहिन का पीछा कर उसे परेशान,छेड़छाड़ करता है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिस पर थाना सोमेश्वर में तत्काल धारा 354D/506 ipc व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई।
🔹एसएसपी अल्मोड़ा के महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता का असर
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी –पतारसी कर अभियुक्त पंकज कुमार को मात्र 1 घण्टे के भीतर अल्मोड़ा रोड साई पुल, सोमेश्वर के पास से गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
🔹गिरफ्तार अभियुक्त-
पंकज कुमार, उम्र- 19 वर्ष पुत्र शंकर राम निवासी ग्राम रौल्याणा गूंठ, थाना सोमेश्वर, अल्मोड़ा
🔹सोमेश्वर पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी
2-म0उ0नि0 मोनी टम्टा
3-हे0कानि0 मनोज कुमार
4-कानि0 सूरज बोरा
5-होमगार्ड प्रकाश सिंह