Almora News:सीओ रानीखेत की अध्यक्षता में कोतवाली रानीखेत में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक ईद-उल-फितर को आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील

साइबर अपराध, यातायात नियमों, नशे के दुष्प्रभाव आदि के विषयों के सम्बन्ध में दी जानकारी
आज दिनांक 29.03.2025 को कोतवाली रानीखेत में सीओ रानीखेत विमल प्रसाद की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक रानीखेत श्री अशोक कुमार धनकड़, व0उ0नि0 कमाल हसन व थाना स्टॉफ की उपस्थिति में आगामी ईद-उल-फितर के दृष्टिगत पीस कमेटी के पदाधिकारियों,सदस्यों, व्यापार मण्डल, कैंट के पदाधिकारी व क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से आगामी ईद को आपसी भाईचारा/सौहार्दपूर्ण माहौल में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए मनाने की अपील की गयी, जिसमें सभी के द्वारा सहमति व्यक्त की गई।
गोष्ठी के उपरांत उपस्थित जनों को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, नवीन कानूनों व विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया।