Almora News:द्वाराहाट में अतिक्रमण पर चली जेसीबी,कार्रवाई के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

द्वाराहाट नगर क्षेत्र में अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू होने से भवन स्वामियों में हड़कंप मच गया है।द्वाराहाट मुख्य बाजार में लोनिवि ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। लोनिवि के अधिकारी और कर्मी, पुलिस और राजस्व की टीम के साथ जेसीबी लेकर बाजार पहुंचे और 10 से अधिक दुकानों से अतिक्रमण हटाया।
🔹34 लोगों को पूर्व में नोटिस दिए गए थे
सोमवार को लोनिवि के अधिकारी राजस्व और पुलिस टीम के साथ दूनागिरी हाईवे पर द्वाराहाट मुख्य बाजार पहुंचे। टीम ने पूर्व में चिन्हित दुकानों पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया। जेसीबी देख व्यापारियों में खलबली मच गई। लोनिवि के सहायक अभियंता दान सिंह जरमाल ने कहा कि अतिक्रमण करने वाले 34 लोगों को पूर्व में नोटिस दिए गए थे।
🔹अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा
इनमें से कुछ लोगों ने खुद अतिक्रमण हटाया। जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया वहां जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। कहा कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाकर विभाग का सहयोग करना होगा। अन्यथा विभाग कार्रवाई करेगा। इस मौके पर लोनिवि के अवर अभियंता कुलदीप सिंह सहित पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।