Almora News :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा की बिटिया के खिंचवाया गया अपना फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाकर अल्मोड़ा का बढ़ाया सम्मान
अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा की बिटिया के साथ खिंचवाया गया अपना फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार करके अल्मोड़ा का सम्मान बढ़ाया है।
पिछले दिनों जागेश्वर यात्रा पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्कूली बच्चों ने पुष्प कुछ देकर स्वागत किया था। इस दौरान पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाए थे। इनमें से एक छात्रा को आशीर्वाद देते हुए खिंचवाया हुआ फोटो सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया है और फोटो को हमारी बेटी हमारा अभिमान के टाइटल के साथ प्रसारित किया है। पूरे प्रदेश में वायरल हो रहे इस फोटो को लेकर अल्मोड़ा के लोगों में भारी खुशी है। मुख्यमंत्री के इस प्रयास की खूब सराहना कर रहे हैं। ग्राम आरचौला जागेश्वर की रहने वाली छात्रा बबीता बिष्ट कक्षा स्नातक की छात्रा हैं। वह सूचना विभाग के तकनीकी सहायक हरीश सिंह बिष्ट की बेटी हैं।