Almora News:बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षितों ने एसडीए के माध्यम से सीएम को ज्ञापन देकर करी नियुक्ति की मांग

बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षितों ने नियुक्ति की मांग पर एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य तो कर दिया है लेकिन व्यायाम शिक्षकों की तैनाती से सरकार हाथ पीछे खींच रही है।शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की फाइल सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रही है और प्रशिक्षित बेरोजगारी की मार सहने के लिए मजबूर हैं।
🔹व्यायाम शिक्षक की तैनाती को लेकर सरकार दे रही ध्यान
सोमवार को प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य किया गया है। हर विद्यालय में एक व्यायाम शिक्षक की तैनाती का नियम है लेकिन सरकार इस पर गंभीर नहीं है।
🔹अधिकारियों की लापरवाही से इसकी फाइल धूल फांक रही
लंबे समय से विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया शासन में गतिमान है जिस पर कोई निर्णय अब तक नहीं आ सका। इस मामले को कैबिनेट में लाना तय हुआ था लेकिन शासन में बैठे अधिकारियों की लापरवाही से इसकी फाइल धूल फांक रही है। ऐसे में प्रशिक्षित बेरोजगारी की मार सह रहे हैं।
🔹यह लोग रहे मौजूद
चेतावनी दी कि जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो प्रशिक्षित सड़कों पर उतरेंगे। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे, जिलाध्यक्ष नवीन चंद्र, मुकुल सार्की, अमित टम्टा, राजू बिष्ट, हरीश गोस्वामी, योगेश भट्ट, अशोक भोज सहित कई लोग मौजूद रहे।