Almora News :ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ
ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता (प्राथमिक) लमगड़ा, अल्मोड़ा:आज दिनाँक 09 अक्टूबर 2023 को ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का ठाट के खेल मैदान में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हुआ।प्रथम दिन प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी लमगड़ा सुश्री प्रेमा बिष्ट ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख लमगड़ा के प्रतिनिधि के रूप में ज्येष्ठ प्रमुख श्री दीवान सिंह बोरा विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य ढैली श्रीमती नीमा ढैला, ग्राम प्रधान ढैली श्रीमती ललिता ढैला तथा डा0 देवेंद्र सिंह मनराल चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा थे।
💠खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।
सर्वप्रथम दीप प्रजवलित किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना, अतिथियों एवम खेल प्रभारियों आदि को बैज अलंकृत किये गए। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। अपने संबोधन मे खेल प्रतिभागियों से कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे प्राप्त करने का प्रयास करें। तथा खेल भावना के साथ भागीदारी कर खेल की गरिमा एवम अनुशासन को बनाए रखने का आह्वान किया तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
मुख्य अतिथि दीवान सिंह बोरा ने समस्त प्रतिभागियों को मेहनत और लगन के साथ अपनी जीत की मंजिल को प्राप्त करने को कहा। विशिष्ट अतिथि नीमा ढैला, ललिता ढैला, एवम ब्लॉक संकुल समन्वयक राजेंद्र सिंह मनराल द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया।
💠इस प्रतियोगिता में लगभग 160 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
50 मीटर , 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर लंबी कूद, कबड्डी खो- खो एवम हिंदी अंग्रेजी सुलेख एवम मानचित्र आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
💠कार्यक्रम को निर्बाध संचालित करने में श्री देवेन्द्र सिंह, डा0 महेंद्र सिंह मिराल, संजीव जोशी ने किया।
बालक वर्ग , 100 मीटर दौड़ में सर्वोदय पब्लिक स्कूल शहरफाटक के विजय फर्तियाल,बालिका वर्ग मे करिश्मा आर्या राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोना नवीन ,200 मीटर दौड़ में ग्लोरियस पब्लिक स्कूल शहरफाटक की भारती पांडे, 400 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनरियाकोट के सुधीर चंद्र, बालिका वर्ग मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौलीमहर की किरन रावत प्रथम स्थान पर रहे तथा लंबी कूद आदर्श विद्यालय खांकर के नीरज प्रथम स्थान पर रहे ।
💠उपस्थित रहे।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने मे ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक देवेन्द्र कुमार टम्टा, जिला क्रीड़ा समन्वयक श्री दीपक साही, सह समन्वयक श्रीमती पूनम पंत, ब्लॉक संकुल समन्वयक श्री राजेंद्र सिंह मनराल, कार्यक्रम संयोजक श्री दिगपाल राम, सह ब्लॉक संकुल समन्वयक संजय जोशी, एवम जीत सिंह रावत उमा भट्ट, गोपाल सिंह चौहान, गजेंद्र गोस्वामी, नमिता वर्मा, निधि डांगी, त्रिलोक सिंह, ललिता जोशी, ज्योति पंत, कुंदन सिंह गैड़ा, संजय वर्मा, सुंदर सिंह फर्त्याल, भानु जोशी, देवेंद्र टम्टा, उमेश जोशी, संजय बिष्ट, जया हरकोटिया आदि ने सहयोग दिया इस कार्यक्रम मे विकास खण्ड लमगड़ा के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक संकुल समन्वयक,भोजन माताएं व अभिभावक उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी डा0 महेंद्र सिंह मिराल द्वारा जानकारी दी गयी ।