Almora News:एक बार फिर दौडे़गी अल्मोड़ा टू श्रीनगर बस सेवा,देखें टाइमिंग
कुमाऊं से गढ़वाल जाने के लिए लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।रूपकुंड पर्यटन विकास समिति थराली द्वारा अल्मोड़ा श्रीनगर बस सेवा को एक बार फिर से शुरू कराया जा रहा है। रूपकुंड पर्यटन एवं विकास समिति के सचिव देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पूर्व में अल्मोड़ा- श्रीनगर की बस सेवा चल रही थी, लेकिन कुछ कारण बस बंद कर दी गई थी।
🔹गढ़वाल एव कुमाऊं के लोगो को मिलेगा लाभ
अब स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर समिति ने निर्णय लिया है कि नंदा देवी एक्सप्रेस के नाम इस सेवा को फिर से शुरू किया जाए। रावत ने कहा कि सेवा के शुरू होने से गढ़वाल एव कुमाऊं के लोगो को लाभ होगा।
🔹इस दिन से शुरू होगी सेवा
बताया कि नंदा देवी एक्सप्रेस नाम से बस 2.00 बजे अपराह्न हरिद्वार से चलेगी जो उस दिन श्रीनगर में रात्रि विश्राम करेगी। दूसरे दिन बस 5.30 बजे प्रातः श्रीनगर से चलकर अल्मोड़ा में रात्रि विश्राम करेगी। तीसरे दिन बस प्रातः 5.30 बजे अल्मोड़ा से चलकर हरिद्वार पहुंचेगी। इस तरह सेवा नियमित रूप से चलती रहेगी। यह सर्विसे 19 नवम्बर से शुरू की जाएगी।