Almora News:अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पाण्डेय जी द्वारा माननीय स्वच्छता दिवस के अनुक्रम में आज जजी परिसर अरगोडा में चलाया गया स्वच्छता अभियान

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पाण्डेय जीनद्वारा माननीय स्वच्छता दिवस के अनुक्रम में आज दिनांक 30.01.2025 को जिला जजी परिसर अरगोडा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में उपस्थित अधिकारीगण व अत्वारियों को श्री श्रीकांत पाण्डेय, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर श्रीमती नीना अग्रवाल, न्यायाधीश परिवार न्यायालय, श्री दया राम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री रविंद्र देव मिश्र, सिविल जज (सी०डि०), श्री रवि अरोड़ा, न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा श्रीमती शुभांगी गुप्ता, सिविल जज (जू०डि०), अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पुलिसकर्मी, फ्रंट ऑफिस पी०एल०वी० व ई-सेवा पी०एल०वी० आदि उपस्थित रहें।