Almora News:अल्मोड़ा पुलिस ने देश के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा व पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 30.01.2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्य तिथि शहीद दिवस के अवसर पर भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जनपद के पुलिस लाइन, थाना/चौकी व फायर स्टेशनों में भी शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।