Almora News:अल्मोड़ा पुलिस का सत्यापन अभियान है जारी,बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर मकान मालिक पर की दस हजार की चालानी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस द्वारा भौनखाल चौकी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों,जनपदों से क्षेत्र में निवासरत,कार्यरत लोगों के सत्यापन किए गए। 

🔹पुलिस की कार्रवाही 

  अभियान के दौरान 1 मकान मालिक द्वारा अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नही कराया था, जिस पर सम्बन्धित मकान मालिक का पुलिस एक्ट में 10,000 हजार रुपये कोर्ट चालान की कार्यवाही की गई। 

🔹बिना सत्यापन के किरायेदार नही रखने की दी सख्त हिदायत 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा ने प्रकाश पर्व दिवाली की दी हार्दिक शुभकामनाएं

 इसके उपरांत थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा पुलिस टीम के साथ स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किरायेदार रखने से पूर्व अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने पर मकान मालिक के विरुद्ध होने वाली चालानी कार्यवाही की जानकारी देकर बिना सत्यापन के किरायेदार नही रखने की सख्त हिदायत दी गयी।

🔹एसएसपी अल्मोड़ा ने दिए निर्देश 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने गत दिवस अपना कार्यभार किया गृहण

       रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों,जनपदों से जनपद में कार्यरत,निवासरत बाहरी व्यक्तियों,किरायेदारों,मजदूरों,फड़ फेरी व रेड़ी,ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।