Almora News:अल्मोड़ा पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के बैंकों में चलाया चेकिंग अभियान CCTV व साइरनों की कार्यशीलता को परखा बैंक प्रबन्धकों को सुरक्षा मानकों के आधार कार्यवाही करने के दिये निर्देश

पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र, नैनीताल के निर्देशानुसार श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत बैंकों की निरन्तर चेकिंग कर आवश्यक सुरक्षा मानकों के आधार पर बैंक प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
जिस क्रम में आज दिनांक 04.10.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के विभिन्न बैंकों में चेकिंग कर बैंक प्रबन्धकों को सुरक्षा मानकों के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिन बैंको में गार्डों की नियुक्ति नहीं है, उनको यथाशीघ्र गार्ड नियुक्त करने हेतु बताया गया है। सीसीटीवी कैमरों को चैक कर उनकी कार्यशीलता को परखा गया, जिन बैंकों में सीसीटीवी कैमरों में खराबी/कमी पायी गयी उनको सीसीटीवी कैमरे लगवाने/सही कराने हेतु बताया गया। बैंकों में इमरजेंसी सायरनों को भी चैक किया गया जिन बैकों में सायरन खराब /नहीं है, उन्हें सही कराने /लगवाने हेतु बताया गया।