Almora News:अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को नए उपकरण और मशीनों की मिलेगी सौगात

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा कई नए उपकरण और मशीनों की सौगात मिलने जा रही है। इनसे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को सीखने और सिखाने में काफी मदद मिलेगी।
🌸साथ ही मरीजों को भी लाभ मिलेगा।
मेडिकल कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी, आक्सीजन बूस्टर प्लांट के साथ ही रेडियोलॉजी विभाग में प्लोस्कोपी मशीन, दंत विभाग में सीबीसीटी एवं रिस्पेरेटरी मेडिसिन विभाग में डीएलसीओ के उपकरण स्थापित होने जा रहे हैं। इससे कॉलेज की सुविधाओं में इजाफा होगा। प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में लगातार सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। इसका सीधा लाभ मरीजों और छात्र-छात्राओं को मिलेगा।