Uttrakhand News:एमडीडीए ने आधा दर्जन अवैध निर्माणों को सील करने की करी कार्रवाई,सीलिंग की कार्रवाई होने से बिल्डरों में मचा हड़कंप

ऋषिकेश में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एसडीएम ऋषिकेश योगेश मेहरा के आदेश पर देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण एक्शन में आया है। एमडीडीए ने आधा दर्जन अवैध निर्माणों को सील करने की कार्रवाई की है। सीलिंग की कार्रवाई होने से बिल्डरों में हड़कंप मचा है। बिल्डर अपनी बिल्डिंगों को सील होने से बचाने के लिए सफेद पोश नेताओं के इर्द-गिर्द परिक्रमा करने में जुट गए हैं।
सोमवार को एसडीएम योगेश मेहरा के आदेश पर देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण के टीम ऋषिकेश पहुंची। पुलिस की सुरक्षा लेकर एमडीडीए की पांच टीमों ने एक के बाद एक अवैध निर्माण करने वालों के ठिकाने पर दबिश दी। एक एक करके एमडीडीए की टीम ने आधा दर्जन अवैध निर्माणों को सील कर दिया। कई जगह सीलिंग की कार्रवाई करते हुए बिल्डरों ने विरोध किया। लेकिन एमडीडीए के अधिकारियों की सख्ती के आगे बिल्डरों की एक न चली। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि शहर में आधा दर्जन अवैध निर्माणों को सील किया गया है। जिसमें एक हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी पर हर्षित पांडे, दूसरी देहरादून रोड पर सुनील सोनी, तीसरी निर्मल बाग गली नंबर 10 में कर्मवीर सिंह, चौथी गली नंबर 11 में सुमित मल्होत्रा, पांचवी मालवीयनगर में कृष्ण फर्नीचर और गुमानीवाला में विजय पालीवाल की बिल्डिंग को सील किया गया है। बिल्डरों को सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत दी गई है। यदि कोई भी बिल्डर सील के साथ छेड़छाड़ कर अवैध निर्माण को फिर से शुरू करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।