Almora News:अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर क्वारब की समस्या को लेकर व्यापारियों का बड़ा आक्रोश,आज निकाला जाएगा मशाल जुलूस

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर क्वारब की समस्या को लेकर व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कहना है कि एक साल होने को है। एनएच में रात के समय आवाजाही पूरी तरह से बंद है।

वहीं, अब दोपहर में भारी वाहनों का संचालन भी रोक दिया है। शासन-प्रशासन समस्या का पुख्ता समाधान नहीं निकाल पा रहा है। इसका खामियाजा व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इसके कारण अब व्यापारियों को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। इसके तहत रविवार को भी व्यापारियों ने सरकार की आली में हस्ताक्षर अभियान चलाया। अभियान को सरकार की आली क्षेत्र के व्यापारियों ने समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न: 6 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, मैदानों में भी बदलेगा मिजाज

ऐलान किया कि आज यानी सोमवार को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। शाम छह बजे नंदा देवी परिसर से पलटन बाजार तक मशाल जुलूस निकालेगा। इसके बाद भी अगर जिला प्रशासन और सरकार समस्या का समाधान नहीं करते हैं तो अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के बाजार बंद किए जाएंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *