Almora News:सात साल बाद बीतने के बाद भी अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण कार्य अधूरा,किराए के भवन से नहीं मिल रही मुक्ति

अल्मोड़ा में अंतरराज्यीय बस अड्डा सरकारी मशीनरी की सुस्ती का खामियाजा भुगत रहा है। सात साल भी यह बस अड्डा धरातल पर नहीं उतर सका और इसे किराए के भवन से मुक्ति नहीं मिल पा रही है।लंबे समय पूर्व इसके लिए पूरी धनराशि मिल चुकी है। इसके बावजूद अब तक निर्माण अधूरा है।
🔹निर्माण पूरा होने का नाम नहीं ले रहा
अल्मोड़ा में किराए के भवन में संचालित बस अड्डे से मुक्ति दिलाने के लिए वर्ष 2016 में लोअर माल रोड वर्कशॉप में 14.66 करोड़ रुपये से आईएसबीटी का निर्माण शुरू किया गया। तब यात्रियों को आईएसबीटी में बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी। सात साल का लंबा समय बीतने के बाद भी इसका निर्माण पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है। कार्यदायी संस्था को पूरा बजट भी मिल चुका है लेकिन निर्माण कार्य पूरा कर इसे धरातल पर उतारने में उसके पसीने छूट रहे हैं। निर्माण कार्य और संचालन कब होगा, इसका स्पष्ट जवाब अधिकारी नहीं दे पा रहे हैं। इन सब के बीच विकास के दावे किए जा रहे हैं।
🔹कैंटीन और बैठने के लिए मिलती बेहतर सुविधा
अपर माल रोड में किराए में संचालित बस अड्डे में यात्रियों के सुविधाएं नहीं हैं। यहां बैठने के लिए पर्याप्त स्थान और शौचालय की सुविधा नहीं है। अंतरराज्यीय बस अड्डे में कैंटीन सहित अन्य सुविधाओं के विस्तार की योजना है लेकिन इन सुविधाओं का लाभ कब तक यात्रियों को मिल सकेगा।
🔹30 बस का होता है संचालन
अल्मोड़ा डिपो से हर रोज कई मार्गों पर 30 बस का संचालन होता है। वर्तमान में संचालित बस अड्डे में एक बस खड़ी करने की जगह नहीं है। मुख्य सड़क पर बस खड़ी कर यात्रियों का इंतजार करना पड़ रहा है। इससे आए दिन जाम के हालात पैदा किए रहे हैं। अन्य बस को वर्कशॉप में खड़ा करना निगम की मजबूरी बन गया है। संवाद
आईएसबीटी का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है जिसके निगम को हस्तांतरण का इंतजार है। हस्तांतरित होने के बाद ही इसका संचालन शुरू होगा-राजेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक, अल्मोड़ा डिपो।