Almora News :जिले में तेज बारिश के बाद एक स्टेट हाइवे समेत पांच ग्रामीण मार्गों की रफ्तार पूरी तरह बंद

अल्मोड़ा। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश से अल्मोड़ा जिले के लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। बुधवार की रात हुई तेज बारिश के बाद जिले में एक स्टेट हाइवे समेत पांच ग्रामीण मार्गों की रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है।
जिस कारण बृहस्पतिवार को वाहन मार्ग बदलकर अपने अपने गंतव्य तक पहुंचे।
बुधवार की रात जिला मुख्यालय समेत सभी विकास खंडों में बारिश हुई। बारिश के कारण जिले के अलग अलग क्षेत्रों में तीन ग्रामीण मार्गों पर भूस्खलन होने के कारण मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर मुख्य मार्गों पर आ गए। जिस कारण इन मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। यात्री जैसे तैसे अपने अपने गंतव्य तक पहुंचे। मार्ग बंद होने के कारण संबंधित क्षेत्रों में दैनिक प्रयोग के सामान की आपूर्ति भी पूरी तरह ठप हो गई है।
💠इन मार्गों पर बंद है आवाजाही
रानीखेत- खैरना रामनगर हाइवे, पैंसिया-मल्ला गढ़कोट, शशीखाल स्याहीलैण, पंतगांव- सिमलधार, नौकुचिया रणथंबल
कहां कितनी हुई बारिश मिमी में
सल्ट – 45.0
द्वाराहाट – 27.0
भिकियासैंण- 23.0
रानीखेत – 14.0
ताकुला- 13.5
अल्मोड़ा – 4.2
चौखुटिया – 3.0
मासी – 3.0
भैंसियाछाना – 1.5
💠जलस्तर
कोसी – 1126. 68 मीटर
रामगंगा- 921.850 मीटर