Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में वन संपदा की अवैध तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही, SOG व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की सतर्क चेकिंग से 160 टिन अवैध लीसे के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

ट्रक में केबिन बनाकर पुष्पा स्टाइल में कर रहा था लीसे की तस्करी

श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी  थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी प्रभारी को वन सम्पदा, खनिज पदार्थ आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री योगेश चंद्र उपाध्याय व प्रभारी निरीक्षक श्री भुवन चंद्र जोशी प्रभारी SOG अल्मोड़ा के नेतृत्व में व कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी अल्मोड़ा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.06.2025 को चेकिंग के दौरान केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा की तरफ आर0टी0ओ0 ऑफिस अल्मोड़ा के पास ट्रक संख्या UK04-CA-4276 को चेक किया गया तो ट्रक में केबिन बना हुआ था जिसमें अवैध लीसे से भरे 160 टिन के कनस्तर बरामद हुए, तत्पश्चात् चालक दीपक कुमार आर्या को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0- 55/2025 धारा 26/41/42/52 भारतीय वन अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है एवं ट्रक को सीज किया गया।
तस्करी में संलिप्तों के बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना किया, BLO पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में वृद्धि आयोग ने EROs और AEROs को मानदेय देने का भी फैसला किया

🌸गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
दीपक कुमार आर्या उम्र 37 वर्ष पुत्र दीवानी राम निवासी ग्राम विजयपुर थाना द्वाराहाट, अल्मोड़ा हाल मुरारजीनगर केयरऑफ लाल भोज हल्द्वानी जनपद- नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शुक्रवार 1 अगस्त 2025

🌸बरामदगी-
160 टिन अवैध लीसा
🌸पुलिस टीम-
1- निरीक्षक श्री भुवन चंद्र जोशी, प्रभारी SOG अल्मोड़ा
2- उप निरीक्षक श्री बृजमोहन भट्ट, प्रभारी चौकी बेस कोतवाली अल्मोड़ा
3- कांस्टेबल श्री सुंदर लाल, कोतवाली अल्मोड़ा
4- कांस्टेबल श्री राजेश भट्ट, SOG अल्मोड़ा
5- कांस्टेबल श्री राकेश भट्ट, SOG अल्मोडा
6- कांस्टेबल श्री हरीश प्रसाद, SOG अल्मोडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *