Almora News:पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में तामीर अल्मोड़ा साबासे और वूमन ऑफ उत्तराखंड ने क्लीन फॉर ग्रीन फाउंडेशन के साथ मिलकर अल्मोड़ा में सफाचट नाम से सफाई अभियान का किया सफलतापूर्वक आयोजन

पर्यावरण में बढ़ती अस्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए पूर्व वर्षो की भाती इस वर्ष भी पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में तामीर अल्मोड़ा (साबासे) और वूमन ऑफ उत्तराखंड ने क्लीन फॉर ग्रीन फाउंडेशन के साथ मिलकर अल्मोड़ा में सफाचट नाम से सफाई अभियान का आयोजन सफलता पूर्वक किया।
जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया यह अभियान डोलीडाना मंदिर मार्ग में किया गया जिसमें उर्वशी, आकांशा, शिवम कुमार, सचिन कुमार आर्य, कनिका, निकिता, मानस कुमार, सुयश, भावना, दिव्य जोशी, आकाश कुमार, राहुल जोशी आदी शामिल थे और ड्राइव का उद्देश्य पर्यावरण की साफ सफाई और नैतिक जिम्मेदारियों को बढ़ावा देना था।