Almora News:नगर में आंधी-तूफान और बारिश से भवन की दीवार गिरी, कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा में मौसम का बदलता मिजाज लोगो की परेशानी बन रहा है।कुछ दिनों से हो रही उमस से नगरवासियों को आखिरकार राहत मिली, लेकिन आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से जनजीवन पटरी से उतर गया। वहीं 33 केवी लाइन में फॉल्ट आने से नगर क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। यहां हुई भारी बारिश से हुक्का क्लब के भवन की दीवार गिर गई।

🔹अंधड़ से मंच क्षतिग्रस्त हो गया।

सोमवार को दोपहर बाद जिले में भारी बारिश हुई जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारिश के बाद रास्ते और सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। नगर के पास हुक्का क्लब के भवन की दीवार का कुछ हिस्सा बारिश से गिर गया। तेज अंधड़ से क्लब का मंच क्षतिग्रस्त हो गया। दीवार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। एक घंटे बाद बारिश थमने से लोगों ने राहत महसूस की। बारिश के बाद तापमान गिरने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :पीडब्ल्यूडी विभाग मे कार्यरत सरकारी कर्मचारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

🔹देर रात तक भी बिजली आपूर्ति नहीं हुई 

बारिश के बाद कैंट के पास लाइन में खराबी आने से माल रोड, चौघानपाटा, धारानौला सहित नगर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे 12 हजार से अधिक की आबादी को दिक्कत झेलनी पड़ी। देर रात तक भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। यूपीसीएल के ईई कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि लाइन में खराबी आने से आपूर्ति बाधित रही