Almora News :यहा बंदरों के झुंड ने किया युवती पर हमला,पैर में आई गहरी चोट
अल्मोड़ा। नगर व आसपास के क्षेत्रों में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। गुरुवार सुबह नगर निवासी एक युवती पर बंदरों ने हमला कर दिया। युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
💠कारखाना बाजार निवासी महक नूर (23) किसी कार्य से घर की छत पर गई थी।
उसी समय बंदरों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। अचानक हुए बंदरों के हमले से युवती घबरा गई और सीढ़ियों से नीचे गिर गई। परिजन युवती को जिला अस्पताल लेकर आए। युवती के पैर में गहरी चोट बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.