Almora News :अल्मोड़ा में एक एसएच सहित 6 सड़कें बंद

ख़बर शेयर करें -

 

अल्मोड़ा। बारिश के बाद भिकियासैंण बुगीधार-देघाट चौखुटिया राज्यमार्ग शनिवार को पाच घंटे बंद रहा। इस प्रमुख सड़क के बंद रहने से यात्री फंसे रहे और जगह-जगह वाहनों की कतार लगी रही। पांच ग्रामीण सड़कें बंद रहने से 10 हजार से अधिक की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी।

बारिश के बाद जिले में एक राज्य मार्ग सहित कुल छह सड़कें बंद रहीं। जगह-जगह मलबा और बोल्डर गिरने से इन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। बुगीधार-चौखुटिया एसएच बंद होने से छह घंटों से अधिक समय तक यात्री और वाहन चालक फंसे रहे। किसी तरह मलबा हटाकर सड़क पर आवाजाही शुरू कराई गई, तब जाकर यात्री अपने गंतव्य को रवाना हो सके लेकिन ग्रामीण सड़कों पर देर शाम तक भी आवाजाही शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में 20 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क कटा है और ग्रामीण गांवों में ही कैद होकर रह गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग जल्द सड़कों को खोलने के दावे कर रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा कि सड़कों को खोलने काम चल रहा है। जल्द सड़कों पर आवाजाही शुरू करा दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :दिल्ली में उत्तराखंड की 288 बसों के प्रवेश पर लगी रोक,41 वॉल्वो बसें भी शामिल

💠ग्रामीण मोटर मार्ग

💠चमकना-अधे तराड

💠चमकना- घुघुती

💠पीपना मनहैत-डंगूला

💠सौधार- पनुवाद्योखन

💠पोखरी-मेरगाव

💠चलमोडी- कलोटा

💠बारिश का आंकड़ा (एमएम में)

💠अल्मोड़ा-4

💠रानीखेत-3

💠द्वाराहाट -1

💠चौखुटिया -5

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब की पहाड़ी का ट्रीटमेंट अब तेजी से होगा शुरू,केंद्र सरकार ने पहाड़ी ट्रीटमेंट के लिए जारी किए 18 करोड़ रुपये

💠भिकियासैंण – 0.5

💠जागेश्वर -3.5

💠सल्ट- 26

💠जेती -1

💠मासी-1.5