Almora News:बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर चार मकान मालिकों पर की 40 हजार की चालानी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों,किरायेदारों,मजदूरों,फड़ फेरी व रेड़ी,ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने व बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों पर चालानी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।

🔹सोमेश्वर पुलिस ने हवालबाग क्षेत्र में चलाया सघन सत्यापन अभियान

दिनांक- 03.08.2023 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र हवालबाग में वृहद सत्यापन अभियान चलाकर बिना सत्यापन रह रहे 13 लोगों पर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए, कुल 3,250/- रुपये जुर्माना वसूला गया, साथ ही बिना पुलिस सत्यापन अपने मकान में किरायेदार रखने पर सम्बन्धित 4 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत 10-10 हजार (कुल 40 हजार ) के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब के पास दूसरे दिन भी दरकी पहाड़ी,भारी मात्रा में मलबा गिरने से दूसरे दिन भी सड़क रही बंद

🔹SSP अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस का सत्यापन अभियान वृहद स्तर पर जारी

इसके उपरांत थानाध्यक्ष सोमेश्वर द्वारा पुलिस टीम स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किरायेदार रखने से पूर्व अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने पर मकान मालिक के विरुद्ध होने वाली चालानी कार्यवाही की जानकारी देकर बिना सत्यापन के किरायेदार नही रखने की सख्त हिदायत दी गयी।