Almora News:34वें सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारम्भ,पुलिस जनमानस को करेगी यातायात नियमों के प्रति जागरुक

0
ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा आज सोमवार को 34 वें सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ* के अवसर पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दोपहिया वाहन रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ नगर अल्मोड़ा के रघुनाथ सिटी माँल से किया गया।  इस अवसर पर रैली में प्रतिभाग करने हेतु जनपद पुलिस, परिवहन विभाग अल्मोड़ा के अधि0/कर्म0गण व नगर के युवा कार्यक्रम स्थल रघुनाथ सिटी माँल पर उपस्थित हुए। 

 

सीओ अल्मोड़ा,ट्रैफिक श्री विमल प्रसाद ने उपस्थित पुलिस,परिवहन विभाग के कर्मचारियों व युवक,युवतियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारम्भ के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि सड़क पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी है सड़क एक ऐसा स्थान है जिसका उपयोग छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई करता है। इसलिए सड़क पर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरुरी है। सीओ अल्मोड़ा,ट्रैफिक द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाते* हुए यातायात नियमों के पालन हेतु जागरुक,प्रेरित किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज तेज बारिश होने की संभावना,इन जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी

🔹दोपहिया वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी

  इसके उपरान्त सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु रघुनाथ सिटी माँल से शिखर तिराहा, अल्मोड़ा तक आयोजित होने वाली *दोपहिया वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया*। रैली के दौरान पुलिस जवानों द्वारा पोस्टर,बैनर आदि के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों,सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।

🔹सीओ यातायात ने उपस्थित  पुलिस बल,परिवहन विभाग व लोगों को दिलाई सड़क सुरक्षा शपथ

सड़क सुरक्षा दोपहिया वाहन जागरुकता रैली के समापन पर सीओ अल्मोड़ा/ट्रैफिक, आरटीओ अल्मोड़ा, निरीक्षक यातायात, उ0नि0 यातायात द्वारा टैक्सी स्टैण्ड तिराहे पर उपस्थित वाहन चालकों व लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए दोपहिया वाहन में हमेशा हेलमेट धारण करने, तीन सवारी नही बैठाने, रैश ड्राईविंग नही करने, टैक्सी चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करने, ओवर स्पीड/ओवरी सवारी नही बैठाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की गई साथ ही *सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हरसंभव सहायता* करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान यातायात नियमों, संकेतो/चिन्हों आदि के पम्पलेट व पोस्टर आदि भी वितरित किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड में धामी सरकार का बड़ा फैसला, आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल हो पाएंगे सरकारी कर्मचारी

🔹आमजन व वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक कर यातायात नियमों के पोस्टर/पम्पलेट किये वितरित 

 

        34 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर जागरुकता रैली में आरटीओ अल्मोड़ा श्री गुरुदेव सिंह,सीएफओ अल्मोड़ा श्री नरेन्द्र सिंह कुंवर, निरीक्षक यातायात श्री गणेश सिंह हरड़िया, एफएसओ अल्मोड़ा श्री महेश चन्द्र, एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा श्री सतीश चन्द्र कापड़ी, थानाध्यक्ष महिला थाना सुश्री मीना आर्या, टीएसआई श्री अयूब अली, टीएसआई श्री सुमित पाण्डे, प्रभारी चौकी धारानौला उ0नि0 श्री दिनेश सिंह परिहार सहित अल्मोड़ा पुलिस/परिवहन विभाग अल्मोड़ा के अधि0/कर्म0गण व नगर के युवक/युवतियाँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *