Almora News :एसएसजे परिसर में छात्र संघ की मांग पर बढ़ाई गई 20 सीटें
💠अल्मोड़ा: साेबन सिंह जीना परिसर में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट बीएफए में 20 सीटें बढ़ा दी गई है अब यहां b.f.a. की कुल 80 सीटों में प्रवेश लिया जा सकेगा।
💠 बीसीए में भी 40 सीट बढ़ाने को कवायत शुरू कर दी गई है.
💠 छात्र-छात्राओं को करना पड़ता था समस्याओं का सामना।
एसएसजे परिसर में बीएफ और बीसीए में सीटें कम होने से छात्र-छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। यहां सीट फुल होने के बाद छात्र-छात्राएं परेशान रहते थे छात्र-छात्राएं लगातार इस समस्या को उठाते रहे 2 अगस्त को छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज सिंह कार्की के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा था कहा था कि बीएफए और बीसीए में सीटें कम होने से छात्र छात्राओं को समस्या हो रही है छात्रों ने सीट बढ़ाने की मांग भी उठाई इधर बुधवार को बीएफए में 20 सीटें बढ़ गई हैं बीएफ सववित्तपोषित पाठ्यक्रम में अब तक 60 सीटें थी, बढ़ती छात्र संख्या को देखते हुए इसमें 20 अतिरिक्त सीटों को अनुमति दी गई, जबकि बीसीए में 120 सीटें हैं यहां भी 40 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
💠सीट बढ़ने पर छात्रों ने खुशी जताई है।