Almora News:बिना पुलिस सत्यापन रह रहे गैर राज्य के 16 लोगों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र सेराघाट में वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान गैर राज्य के 16 व्यक्ति बिना पुलिस सत्यापन के रहते हुए पाये गये जिस पर धौलछीना पुलिस द्वारा सभी 16 व्यक्तियों को पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए चालानी कार्यवाही की गयी, साथ ही उक्त व्यक्तियों को बिना पुलिस सत्यापन के अपने मकान में किरायेदार रखने पर सम्बन्धित 02 मकान मालिकों पर पुलिस एक्ट के तहत 10-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी।

🔹एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस का सत्यापन अभियान वृहद स्तर पर जारी

रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों,किरायेदारों,मजदूरों,फड़ फेरी व रेड़ी,ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के सख्त निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अंकिता भंडारी हत्याकांड: दुष्यंत गौतम का नाम आने पर कांग्रेस हमलावर, फूंका पुतला; गिरफ्तारी की मांग

🔹धौलछीना पुलिस ने थाना क्षेत्र में चलाया डोर टू डोर सत्यापन अभियान 

 

      इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बिना पुलिस सत्यापन के अपने मकान में किरायेदार रखने पर मकान मालिक के विरुद्ध होने वाली चालानी कार्यवाही की जानकारी देकर बिना सत्यापन के किरायेदार नही रखने की सख्त हिदायत दी गयी। 

🔹गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण-

1– सलीम निवासी शीशगढ़, जनपद बरेली, उ0प्रदेश 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थाना देघाट ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक, बच्चों तक पहुंचाई लाभप्रद जानकारियां नशे से दूर रहकर ही उज्जवल भविष्य की राह है आसान, दिये महत्वपूर्ण टिप्स

2- अबरार निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश

3- फिरोज निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश

4- मौ0 माजिद निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश

5- साहिद निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश

6- जुल्फिकार निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश

7- वकील अहमद निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश

8- वसीम निवासी किच्छा 

9- समीर निवासी निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश

10- मौ0 आलम निवासी निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश

11- मौ0 साहिल निवासी किच्छा

12- मौ0 शोएब निवासी निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश

13- रतन किशोर निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश

14- राजेश निवासी, शीशगढ़, जनपद बरेली, उ0प्रदेश

15- अरूण निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, उ0प्रदेश

16- अभिषेक निवासी चचेट, जनपद बरेली, उ0प्रदेश