Almora News :अल्मोड़ा में आई फ्लू की चपेट में आ रहे बुजुर्ग और बच्चे

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा: जिले भर में आई फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर आई फ्लू बच्चों और बुजुर्गों को अधिक संक्रमित कर रहा है। जिले भर की बात करें तो यहां रोजाना 80 से 90 लोग आई फ्लू से ग्रसित मिल रहे हैं।

अल्मोड़ा में मौसम में बदलाव जारी है। ऐसे में इस बरसात के मौसम में आई फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज चौखुटिया विकासखंड सभागार में पहुंचकर गेवाड़ विकास समिति एवं गोदी खिडा तड़गताल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना

💠आई फ्लू के मामले

मिली जानकारी के अनुसार फ्लू बच्चों और बुजुर्गों को अधिक संक्रमित कर रहा है। जिले भर में रोजाना 80 से 90 लोग आई फ्लू से ग्रसित मिल रहे हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 20 से 30 और बसे में 25 से 30 मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। मरीजों की आंखे लाल हो रही हैं। साथ ही खुजली के साथ बार-बार पानी निकलने की शिकायत हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बीमारी इन दिनों तेजी से फैल रही है। इससे बचने के लिए एहतियात बरतने की आवश्यकता है.