Almora News:अल्मोड़ा से पिथोरागढ जा रहा छोटा हाथी जागेश्वर के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरा

आज दिनांक 07.09.25 को छोटा हाथी न0- UP14QT 8045 जो अल्मोड़ा से पिथोरागढ जा रहा था। झांकरसेम मोड़ जागेश्वर के पास अनियंत्रित होने के कारण सड़क से 150 मीटर नीचे गिर गयी है।
जिसमें चालक अमित कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र युद्धवीर सिंह निवासी ग्राम समाना थाना कपूरपुर जिला हापुड़ व सोनू उर्फ सतेन्द्र कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम अतरौली थाना भोजपुर गाजियाबाद को निकालकर CHC धौलीदेवी लाया गया है। जिसमें ड्राक्टर द्वारा अमिल कुमार को म्रृत घोषित कर दिया है। घायल सोनू कुमार का ईलाज चल रहा है। परिजनों का सूचित कर दिया है।