अल्मोड़ा: लिटरेचर फैस्टिवल के अंतिम दिन में झोड़ा, चांचरी, छपेली की मची धूम

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। ग्रीन हिल्स संस्था की ओर से मल्ला महल में आयोजित लिटरेचर फैस्टिवल में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। कलाकारों ने झोड़ा, चांचरी, छपेली का गायन कर धमाल मचाया। इनकी धुन पर दर्शक भी जमकर थिरके।

🔹शास्त्रीय संगीत की मनमोहक प्रस्तुति ने बांधा समा 

फैस्टिवल के अंतिम दिन नंदा लोक कला केंद्र की ओर से प्रस्तुत झोड़ा, चांचरी, छपेली गायन से कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। इसके बाद प्रसिद्ध गायक रवि जोशी और साथी कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान भारतीय कविता एवं अंग्रेजी साहित्य व उर्दू नज्म विषय पर प्रो. श्रवण शर्मा और डॉ. रेनू उनियाल ने प्रो. सैयद अली हामिद ने परिचर्चा की।

🔹सचिव वसुधा पंत ने सभी का जताया आभार 

देर रात प्रसिद्ध कुमाऊंनी गायक बीके सामंत ने अपनी गायकी से धमाल मचाया। उन्होंने थल की बाजार… सहित कई कुमाऊंनी गीत प्रस्तुत किए। देर रात तक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा जिनका आनंद लेने दर्शकों की भीड़ जुटी रही। कार्यक्रम की संयोजक और संस्था की सचिव वसुधा पंत ने सभी का आभार जताया। कहा कि यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति को सहेजने का प्रयास है। इस मौके पर मनमोहन चौधरी, राजेश बिष्ट, जयमित्र बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *