अल्मोड़ा:दुग्ध उत्पादकों का शिष्टमंडल 15 जून को जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने बताया है कि 15जून को दुग्ध उत्पादकों का एक शिष्टमंडल अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में प्रधान प्रवंधक दुग्ध संघ अल्मोड़ा, जिलाधिकारी अल्मोड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर वार्ता करेगा उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादकों द्वारा विभिन्न स्तरों पर भेजे गये ज्ञापनों के क्रम में प्रधान प्रवंधक दुग्ध संघ अल्मोड़ा राजेश मेहता ने 15जून को शिष्टमंडल को आमंत्रित किया है।
🔹समस्याओं के निराकरण की करेंगे मांग
वहीं अन्य अधिकारियों को भी शिष्टमंडल दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं से अवगत करायेगा उन्होंने जनपद के सभी दुग्ध उत्पादकों से 15जून तक अपनी समस्याओं से अवगत कराने अथवा 15जून को 11बजे दुग्ध संघ अल्मोड़ा के कार्यालय में पहुचने की अपील की है।
मिली जानकारी के अनुसार दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने बताया है कि 15 जून को दुग्ध उत्पादकों का एक शिष्टमंडल अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में प्रधान प्रवंधक दुग्ध संघ अल्मोड़ा, डीएम समेत अन्य संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण की मांग करेगें।