जनपद छोड़ने के उपरांत पुनः जनपद में आने पर कार्मिकों को देनी होगी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट-जिलाधिकारी
चम्पावत राज्य में कोविड-19 संक्रमण प्रसारित हो रहा है और पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है।
*जनपद में कोविड-19 संक्रमण को प्रसारित होने से रोकने के संबंध में समस्त कार्यालयो/विभागों के लिए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी द्वारा निर्देशित किया गया हैं की कार्यस्थल में कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड-19 हेतु उचित व्यवहार सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क पहनना एवं हाथों को सैनिटाइज करना किया जाए।
जनपद के विभिन्न कार्यालयों में तैनात कार्मिक एवं उनके परिवार जनों का शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। जनपद के विभिन्न कार्यालयों में तैनात कार्मिकों के जनपद से बाहर यात्रा अवकाश से जनपद मुख्यालय लौटने पर कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ कार्यालय में उपस्थित होंगे
साथ ही जनपद में कार्यरत कार्मिकों एवं उनके परिवार में किसी भी सदस्य के पॉजिटिव आने पर तत्काल उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कंट्रोल रूम में प्रदान की जाए।*जिलाधिकारी ने इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।