भारी बारिश के बाद बंद टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए खोला गया, डीएम ने सुरक्षा हेतु किया निरक्षण

भारी बारिश के चलते बीते सोमवार को राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग 9 यातायात के लिए बंद हुआ जिसे एनएच के अधिकारियों द्वारा खोला गया और यातायात के लिए सुचारू किया गया। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने आला अधिकारियों के साथ सोमवार देर सांय राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर से चंपावत तक स्थलीय निरीक्षण कर की गई आवश्यक सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न स्थानों क्या निरीक्षण किया। स्वाला के समीप पहाड़ी से मलवा आने के कारण बंद हुए सड़क मार्ग के लिए एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि सड़क बंद होती है तो सड़क खोलने हेतु सुरक्षात्मक तरीके से पूरी मशीनरी और मैन पावर के साथ त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने ऐसे स्थानों जहा रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगे है वहा सड़क किनारे दोनों ओर रिफ्लेक्टर टेप व रेडियम लगाने के निर्देश मौके पर उपस्थित एनएच के अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने सुरक्षा के मद्देनजर सड़क बंद होने वाले संभावित क्षेत्रों में जेसीबी समेत सभी उपकरण के साथ पूरी मैनपावर के साथ अवरुद्ध मार्ग में डटे रहने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना क्षेत्र जहा जहा चेतावनी बोर्ड नही लगे है वहा भी चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें