आखिर मिल ही गया बागेश्वर के मुख्य कृषि अधिकारी घर पर गोली चलाने वाला

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर जिला मुख्यालय में ज़िले के सरकारी मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा के आवास पर अज्ञात द्वारा फ़ायर झोंकने वाले एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने महज़ कुछ ही घंटों में सरकारी अधिकारी पर हुए गोलीकांड का खुलासा कर आरोपी उनके सरकारी ड्राइवर को अवैध तमंचे के साथ NH 308A अल्मोड़ा बागेश्वर हाइवे बिलौना से धर दबोचा ग्रिफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश कर अल्मोड़ा जेल भेजा गया।

 

 

 

 

वहीँ इस गोलीकांड का खुलासा करते हुए एसपी ने कार्यालय में वार्ता करते हुए जानकारी दी।
वादी सुघर सिंह वर्मा (मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर) पुत्र स्व0 दीनदयाल वर्मा, स्थाई निवासी-सैक्टर H हाउस न0- 55-383 आशियाना कानपुर रोड लखनऊ, थाना-कृष्णानगर (उ0प्र0) द्वारा कोतवाली बागेश्वर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र बावत स्वयं के सरकारी वाहन चालक उमेश सिंह ने दिनांकः 04-02-23 समयः 22.15 बजे रात्रि उनके कमरे चौरासी बागेश्वर में जाकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से गोली चला देने सम्बन्धी दिया गया

 

 

 

 

 

 

वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर उक्त अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली में मु0अ0सं0-12/2023 धारा- 307/504 भा0द0वि0 बनाम अभियुक्त उमेश सिंह ,निवासी-ग्राम-ढूंगा पाटली, पोस्ट-माल्ता, थाना-कोतवाली, जिला-बागेश्वर पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 प्रहलाद सिंह के सुपुर्द की गयी।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल व प्रभावशाली निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के नेतृत्व में सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

 

 

 

 

 

दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में अभियुक्त उमेश कनवाल को दिनांकः05फरवरी को शहर के NH 309A राजमार्ग बिलौना के पास से गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयोग किए गएघटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल व प्रभावशाली निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के नेतृत्व में सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

 

 

 

 

दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में अभियुक्त उमेश सिंह को दिनांकः05-02-23 को मेहनरबूंगा (समड़ मंदिर) के पास से गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयोग किए गए एक अदद तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस भी बरामद किया । एक अदद तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस भी बरामद किया ।
आरोपी व्यक्ति को ग्रिफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश कर अल्मोड़ा जेल भेजा गया।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *