यहाँ इस परिवार के एक साथ बुझे दोनों चिराग परिजनों में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

टॉप- देवप्रयाग

 

रिपोट – संजय शर्मा

 

 

जनपद पौड़ी के देवप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत अलकनंदा नदी में दो नाबालिग सगे भाइयों के बहने से परिवार में हड़कंप मच गया है। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।

 

 

 

 

मगर दोनों भाइयों का अभी तक नदी में कुछ पता नहीं चला है। थाना देवप्रयाग पुलिस के मुताबिक 12 वर्षीय आदेश और 8 वर्षीय अभिषेक अपने दो दोस्तों के साथ अलकनंदा नदी के किनारे खेलने के लिए गए। इस दौरान अभिषेक का पैर फिसला और वह नदी में जा गिरा। जिसे बचाने के लिए आदेश ने भी अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा जिलाधिकारी का कड़ारुख विभागीय अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

 

 

 

 

नजारा देखने के बाद दोनों दोस्त डरकर गांव पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद सूचना प्रशासन के पास पहुंची। जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम जल पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking--देहरादून उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन कोच नरेन्द्र शाह को किया संस्पेंड

 

 

 

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि नदी के किनारे परिजन भी गांव वालों के साथ मिलकर बच्चों की खोजबीन करने में लगे हैं। पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ हर संभव प्रयास कर रही है।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments