एक्टर,मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,घर के बाथरूम में मिली लाश, जाने वजह

ख़बर शेयर करें -

सोमवार को टीवी एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वे सिर्फ 32 साल के थे। अंधेरी स्थित उनके घर के बाथरुम से उनकी लाश मिली है। उनके दोस्त और बिल्डिंग का वॉचमैन उन्हें हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत की वजह ड्रग्स का ओवरडोज हो सकती है। आदित्य सिंह राजपूत दिल्ली के रहने वाले थे। वे कई सालों से मुंबई के अंधेरी में लश्करिया हाइट्स नाम की बिल्डिंग में अपने रूम पार्टनर के साथ रहते थे। 

 

उन्होंने 17 साल की उम्र में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने मैंने गांधी को नहीं मारा और क्रांतिवीर जैसी फिल्मों में काम किया था। आदित्य लगभग 300 से ज्यादा ऐड वीडियोज में नजर आए थे। वे रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भी देखे गए थे। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:सेना के जवान की पत्नी और बेटे को अपहरण की मिली धमकी, महिला ने कार्यवाही की करी मांग

 

मुंबई पुलिस को घटना की जानकारी देरी से मिली

हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, मुंबई पुलिस को शुरू में इस घटना की सूचना नही दी गई थी। दोस्तों और वॉचमैन की मदद से बॉडी को पहले निजी हॉस्पिटल ले जाया गया था, फिर वहां से मनपा के जोगेश्वरी स्थित ट्रामा केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया। 

 

इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने जब पूछताछ की तब पता चला कि आदित्य बीमार था। पुलिस ने कहा है कि हो सकता है कि आदित्य की मौत बाथरूम में गिरने से हुई है। हालांकि उन्होंने कल ही रात इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की थी, इन तस्वीरों से जाहिर होता है कि निधन के कुछ घंटे पहले वे पार्टी कर रहे थे। आदित्य का 17 घंटे पहले की ये इंस्टाग्राम स्टोरी देखिए.. 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की घटना को दिया अंजाम,धमकी देकर हुए फरार

सौरव गांगुली और ऋतिक के साथ किया था ऐड

आदित्य का जन्म भले ही दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है। आदित्य के परिवार में उनके मां-बाप के अलावा उनकी एक बड़ी बहन भी हैं। उन्होंने सौरव गांगुली और ऋतिक रोशन के साथ हीरो होंडा का एक ऐड भी किया था।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments