ब्रेकिंग न्यूज़ धामी सरकार की अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी
ब्रेकिंग न्यूज़ धामी सरकार की अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी, एचआरडीए की अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी,
सोमवार को भी क्षेत्रान्तर्गत तीन अवैध निर्माणों को किया सील, कल रविवार के दिन भी एचआरडीए व प्रशासन की टीम के द्वारा की गई थी कार्रवाई,
आज बड़ेढ़ी राजपूतान में व्यावसायिक निर्माण,सहदेवपुर मार्ग शांतरशाह में 1आवासीय भवन व पुहाना इकबालपुर में 1 व्यावसायिक गोदाम को टीम ने किया सील,
एचआरडीए से बिना मानचित्र पास कराए कराया जा रहा था अवैध निर्माण, तीनो निर्माण पर टीम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गई सम्पन्न।