कपकोट तहसील में एक युवक ने सरयू नदी में लगाई कूद
ब्रेकिंग: उत्तराखंड,बागेश्वर ज़िले में स्थानीय नदियों में डूबने व खुदकुशी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही ताज़ा मामला ज़िले के कपकोट तहसील में एक युवक ने सरयू नदी में कूद लगा दी।
पुलिस के अनुसार युवक नशे में बताया जा रहा है। कपकोट एडीएम व थाना पुलिस व एसडीआरएफ टीम युवक की तलाश हेतु सरयू नदी खोजबीन में लगातार जुटी हुई।
प्राप्त जानकारी अनुसार बागेश्वर एस डी आर एफ कपकोट व तहसील कपकोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट खीर गंगा पुल के निकट हिचोड़ी से 01 व्यक्ति जगदीश गिरी गोस्वामी के बहने की सूचना प्राप्त हुई है।
राजस्व,पुलिस, फायर सर्विस, एस.डी.आर.एफ. द्वारा खोजबीन की जा रही है। सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से दिक्कतें आ रही है।ईधर जिला मुख्यालय में भी SDRF फ़ायर जल पुलिस द्वारा सरयू नदी में सर्च किया जा रहा है। अबतक सरयू नदी में नए व पूर्व के डूबे हुए लोगों के शव बरामद नही हो सके है।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया