जोशी गाँव की प्रिया जोशी बनी मिलट्री नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट गाँव मे खुशी की लहर
प्रिया जोशी बनी मिलट्री नर्सिंग सेवा के तहत लेफ्टिनेंट । प्रिया जोशी पुत्री श्री नवीन चन्द्र जोशी एवं श्रीमती नीमा जोशी निवासी जोशिगांव बागेश्वर हाल देहरादून । आज दिल्ली आर आर हॉस्पिटल में पासिंग आउट परेड में उन्हें लेफ्टिनेंट की पदवी मिली।
इस अवसर पर उनके मम्मी पापा भी शामिल हुए। प्रिया जोशी के पिताजी भी आर्मी के सप्लाई कोर से सूबेदार के पद से सेवनिवृत्त है।प्रिया जोशी बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रही इंटर मीडिएट की आर्मी स्कूल देहरादून से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर इन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली एम एन एस की परीक्षा उ्तीर्ण की ।
चयन के उपरांत दिल्ली के आर आर हॉस्पिटल में चार वर्ष का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त कर वह आज सेना में नर्सिंग सेवा के तहत अफसर बन गई। प्रिया जोशी की सफलता पर उनके पैतृक गांव जोशीगांव एवं नैनिहाल दौलघट गुरना में खुशी का माहौल है। इस अवसर उनके मामा कैलाश चन्द्र जोशी प्रधानाध्यापक रा प्रा वि बिलौरी जो की उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन सोमेश्वर में मंत्री के पद पर भी है
उनकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सोमेश्वर के शिक्षक साथी गिरीश लोहनी,बलवीर बिष्ट ,प्रेम सिंह,भुवन बोरा,जगदीश बिष्ट,सुरेश जोशी आदि प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रिया के पिताजी वर्तमान में ईसीएचएस हॉस्पिटल देहरादून में कार्यरत हैं और कैंट देहरादून में रहते हैं।
रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर