विकासखंड सल्ट में ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित कूड़ा निस्तारण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। विकासखण्ड सल्ट में आज ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित कूड़ा निस्तारण के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन विकासखण्ड सभागार में किया गया। जिसमें समस्त ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यशाला में गीले,सूखे कूड़े के पृथकीकरण, एकत्रीकरण व सड़क मार्ग तक पहुॅचाने के बारे में विस्तृत जानकारी ग्राम प्रधानों को दी गयी। 

इस दौरान जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों को केन्द्रीय वित्त से टाईड व अनटाईड धनराशि का उपयोग किस प्रकार किया जाय। 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में प्लस अपरोच फाउंडेशन ने की शतरंज प्रतियोगिता ये रहे विजेता

उन्होंने बताया कि कई ग्राम पंचायतों में इस मद में धनराशि अवशेष रह जाती है इस सम्बन्ध में किस प्रकार से कार्य योजना बनायी की जानकारी ग्राम प्रधानों को दी। इस दौरान मनरेगा के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों की भी जानकारी उपस्थित ग्राम प्रधानों को दी।

यह भी पढ़ें 👉  ओडिशा ट्रेन हादसे में बड़ा खुलासा:इंटरलॉकिंग सिस्टम से हुई थी छेड़छाड़, कौन है जिम्मेदार, CBI ने शुरू की जांच

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments