शारदा पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 70 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
अल्मोड़ा। शारदा पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रतियोगिता की विधिवत् शुरुआत मुख्य अतिथी पूर्व पुलिस अध्यक्ष प्रेम सिंह सांगा, राजेश बिष्ट, प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा व हेम तिवाड़ी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवल के साथ किया।
प्रतियोगिता में शारदा पल्लिक स्कूल, गुरु एकेडमी , पाइनवुड स्कूल, कुर्माचल स्कूल, मिनर्वा स्कूल आदि स्कूल ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 70 से अधिक खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता विभिन्न वर्गो में आयोजित की गई। प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने मुख्य अतिथी महोदय को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथी महोदय ने खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में शारदा पब्लिक स्कूल प्रथम, द्वितीय पाइनकड स्कूल तृतीय गुरु एकेडमी एवं मिनर्वा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाडियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्णायक की भूमिका में कमल जोशी, हर्षित रावत, रक्षित भंडारी, पवन बोरा, ललित भाकुनी रहे।
प्रतियोगिता का आयोजन ताइक्वांडो कोच शारदा पब्लिक स्कूल के मनोज पांडे के दिशा निर्देशन में किया गया। इस दौरान दानीश आलम, अनीता पवार एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।