युवती से बलात्कार के मामले में एक युवक गिरफ्तार। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पहुंचाया जेल।
आवास विकास के एक नशा मुक्ति केंद्र में युवती से बलात्कार के मामले में पुलिस ने हन्नी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।
जिसे पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। बता दें कि रुड़की निवासी एक युवती ने आवास विकास में संचालित एक
नशा मुक्ति केंद्र की संचालिका रितिका और उसके दोस्त हन्नी पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर दो युवकों से बलात्कार करवाने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। मामले में महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। पिछले 3 दिनों से चल रही जांच के बाद पुलिस ने हन्नी नाम के युवक को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है।
जबकि मामले में बलात्कार पीड़ित युवती ने शहर के बाहर भी भेज कर कई युवकों के द्वारा बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में अभी तक क्या कार्रवाई हुई है इसकी जानकारी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं करी है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि हन्नी को पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।