चम्पावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह की एक और घोषणा होगी पूरी पूर्व सैनिकों के लिये आर्मी कैंटीन का होगा विस्तारीकरण
चम्पावत प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विगत दिनों जनपद चंपावत में पूर्व सैनिकों की बेहतर सुविधा के लिए आर्मी कैंटीन विस्तारीकरण की घोषणा की गई थी।*
।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री के एस बृजवाल ने अवगत कराया कि इसी क्रम में सुक्रवार को देहरादून में सेना के *जीओसी उत्तराखंड सब एरिया मेजर जनरल संजीव खत्री ने मुख्यमंत्री से भेंट की। उन्होंने जानकारी दी कि चंपावत में आर्मी कैंटीन का विस्तारीकरण किया जा रहा है।*
मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत में आर्मी कैंटीन के विस्तारीकरण से चंपावत एवं उसके आसपास के क्षेत्रों के सेना से जुड़े लोगों और उनके परिवारजनों को काफी सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र वासियों को किसी अन्य जनपद में नहीं जाना पड़ेगा।
चंपावत क्षेत्र के पूर्व सैनिकों द्वारा चंपावत में कैंटीन की बेहतर सुविधा के लिए मुख्यमंत्री के चम्पावत भ्रमण के दौरान मांग भी की गई थी। चम्पावत में आर्मी कैंटीन के विस्तारीकरण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीओसी उत्तराखंड सब एरिया से चंपावत की इस समस्या के समाधान के लिए वार्ता की थी।